JHARKHAND CHUNAV : कल्पना सोरेन ने मझगांव के पार्टी प्रत्याशी निरल पूर्ति के पक्ष में की लोगों से वोट देने की अपील

Edited By:  |
jharkhand chunav jharkhand chunav

चाईबासा : मझगांव विधानसभा के मंझारी प्रखंड स्थित हाईस्कूल मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने मझगांव विधानसभा के पार्टी प्रत्याशी निरल पूर्ति के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से झामुमो के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी सहित हेमंत सरकार द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाई और भाजपा नेताओं के झांसे में नहीं आने, भाजपा के बहरूपियों नेताओं से लोगों को बचने की अपील करते हुए झामुमो को समर्थन देने और निरल पूर्ति को जीताने की लोगों से अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार से झारखंड के बकाये 1,36,000 करोड़ रूपये के मामले में भाजपा के खिलाफ जमकर आग उगली. सभा को पार्टी प्रत्याशी निरल पूर्ति ने भी संबोधित किया. चुनावी सभा में काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.