JHARKHAND CHUNAV : भाजपा नेता रवीन्द्र राय ने कहा, झारखण्ड की जनता इस बार NDA के पक्ष में करेगी मतदान
गिरिडीह : झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. इसको लेकर झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार राय ने सोमवार को अपने सरिया स्थित आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण के मतदान में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है.
रवीन्द्र कुमार राय ने कहा किझारखण्ड की जनता गोलबंद होकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने वाली है. उन्होंने इंडिया अलाइंस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हताशे के दौर से गुजर रही है जबकि झामुमो अब पत्नी-पत्नी की पार्टी बनकर रह गयी है. इसलिए लोगों का इस पार्टी पर से विश्वास खत्म हो चुका है.झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अब शिबू सोरेन की पार्टी नहीं रही है, जिस कारण परिवार बिखर गया है. इस बात से समझा जा सकता है कि अब तक शिबू सोरेन का पूरे चुनाव में कहीं कोई एक संदेश इंडिया अलाइंस के पक्ष में मतदान करने के लिए नहीं दिखा है. वहीं भाकपा माले पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार झारखण्ड की जनता इन लाल झंडा वालों की खाता परमानेंटली बन्द करने वाली है.