JHARKHAND CHUNAV : विधायक कल्पना सोरेन ने कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा वोट

Edited By:  |
jharkhand chunav jharkhand chunav

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन रविवार को जमशेदपुर के उलीडीह में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन से काँग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. इस दौरान उनके साथ बिहार के पूर्णियां सांसद पप्पू यादव भी जनसभा में शामिल हुए.

कल्पना सोरेन ने जनसभा में कहा कि झारखंड बनने के बाद भी हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. अभी भी हम आदिवासी अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं. जब हेमंत सोरेन जी मंईयां योजना लागू करते हैं तो उनसे डरी हुई केंद्र सरकार उन्हें जेल भेजने का काम करती है. कल्पना सोरेन ने कहा कि विपक्ष हमें बाँटने का काम कर रहा है जबकि इंडिया गठबंधन जोड़ने का काम कर रहा है. झारखंड का हर गांव एक शहीद की कहानी कहता है. केंद्र सरकार झारखंड का पैसा रोक कर बैठा है. गठबंधन की सरकार ने 55 लाख महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना का लाभ पहुंचाया है.

गांडेय विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन झारखंड की माताओं बहनों के लिए चिंतन करते हैं. झारखंड में सबसे ज्यादा राज भाजपा ने किया. किंतु आज वे सिर्फ घर तोड़ने का काम कर रहे हैं. जबकि झामुमो कांग्रेस राजद की सरकार आधी आबादी के लिए काम कर रहे हैं. जल जंगल जमीन हमारा,और विपक्ष हेमंत जी पर केवल इल्जाम लगाता है. यह चुनाव हक अधिकार को पाने के लिए लड़ा जा रहा है. इसमें एक ओर जात पात धर्म के नाम पर तोड़ने वाले लोग हैं. दूसरी ओर आपके अपने हेमंत और बन्ना जैसे लोग हैं,जो मानगो फ्लाइ ओवर जैसी बड़ी बड़ी योजनाओं को लाने के लिए रात दिन एक किए हुए हैं. इस चुनाव में ऐसे षड़यंत्रकारी लोगों को सबक सिखाना है.