JHARKHAND CHUNAV : LJP(R) प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने मंत्री सत्यानंद पर किया तीखा हमला, कहा-इनके संरक्षण में जमकर हुई जमीन की लूट
चतरा : झारखंड में आगामी13नवंबर को पहले चरण के होने वाले चतरा विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. ऐसे में मतदान से पूर्व जनसंपर्क अभियान चलाकर वोटरों को रिझाने में चुनावी दंगल में कूदे विभिन्न दलों के नेता व प्रत्याशी जोर-जोर से जुटे हुए हैं. ताकि अपनी योजना और उपलब्धियों को गिनाकर न सिर्फ ज्यादा से ज्यादा समर्थन प्राप्त किया जा सके,बल्कि अपना और अपने दल के मेनिफेस्टो को जन-जन तक पहुंचाने में भी सफल हो सकें. इस दौरान प्रत्याशी एक दूसरे पर तीखे शब्दों का बाण भी लगातार छोड़ रहे हैं.
एनडीए गठबंधन से लोजपा (रामविलास) के टिकट पर भाग्य अजमा रहे पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने चतरा से राजद विधायक व सूबे के श्रम,नियोजन,प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता व उनके करीबियों पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि चतरा की जनता ने सत्यानंद भोक्ता को इस उम्मीद के साथ जीताकर विधानसभा भेजा था कि यह पूर्व में मंत्री रहे हैं और इस बार भी मंत्री बनकर चतरा का चहुमुखी विकास करेंगे. लेकिन अपने5वर्षों के कार्यकाल के दौरान सत्यानंद भोक्ता ने क्षेत्र और यहां की जनता का विकास करने के बजाय सिर्फ और सिर्फ अपना व अपने परिवार के साथ-साथ करीबियों का ही विकास को प्राथमिकता दिया. यही कारण है कि आज क्षेत्र में मंत्री सत्यानंद भोक्ता का खुलकर विरोध हो रहा है.
लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान ने आरोप लगाया है कि जब लोकतंत्र ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता को अस्वीकार कर दिया तो वह अब सत्ता का सुख पाने की ललक में अपने बेटे का ही आनन-फानन में अंतर्जातीय विवाह कर दिया. ताकि बैक डोर से फिर से सत्ता का सुख पा सके. उन्होंने कहा कि अब जनता जागरूक हो चुकी है. किसी भी परिस्थिति में सत्यानंद को चतरा का चीरहरण फिर से करने का मौका नहीं मिलेगा. जनार्दन पासवान ने कहा है कि जनता इस बार खुलकर जनार्दन के साथ है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सत्यानंद के पांच साल के कार्यकाल में सत्ता के संरक्षण में खुलकर जमीन की लूट हुई है. उन्होंने कहा कि उनके बेलगाम करीबियों ने गरीबों के आशियाने पर अवैध कब्जा कर अवैध भवन निर्माण से लेकर सन1857के सिपाही विद्रोह के साक्षी शहर के शहीद स्थली ऐतिहासिक फांसी तालाब पर अवैध कब्जा व बाउंड्री निर्माण कर बंदरबांट किया है. जिसे हरहाल में न सिर्फ चुनाव जीतते ही अतिक्रमण मुक्त कराते हुए गरीबों को उनका हक और अधिकार दिलाने की दिशा में सार्थक कार्रवाई करेंगे बल्कि ऐतिहासिक भूमि पर हुए अवैध बाउंड्री निर्माण को भी हरहाल में बुलडोजर से ध्वस्त कराने का काम करेंगे. ताकि शहीद जयमंगल पांडेय व नादिर अली समेत सैंकड़ो आजादी के दीवानों की शहादत को सलाम करते हुए ऐतिहासिक भूमि का चहुमुंखी विकास कराया जा सके.
एनडीए प्रत्याशी ने मंत्री के बड़े पुत्र व करीबियों पर विकास योजनाओं से जुड़े संवेदकों को योजना दिलाने व ग्रामीणों से श्रम विभाग के माध्यम से नौकरी के नाम पर मोटी रकम ऐंठने का भी गंभीर आरोप लगाया है. कहा है कि अब जब क्षेत्र की जनता काम नहीं होने पर अपना पैसा वापस मांग रही है तो ये लोग फोन तक नहीं उठा रहे हैं. ऐसे में जनता अब सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि जनार्दन पासवान के इन आरोपों को मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने राजनीतिक बयान बताया है. कहा कि जनता महागठबंधन के साथ है और राजद प्रत्याशी रश्मि प्रकाश ही चुनाव जीतेगी.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---