झारखंड कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडों पर लगी मुहर : शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मंजूरी, शराब की बिक्री निजी हाथों में देने का फैसला
Edited By:
|
Updated :15 May, 2025, 05:17 PM(IST)
Reported By:
रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. रांची के प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी है.
कैबिनेट की बैठक में शिक्षक नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दे दी गई है. वहीं 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने की स्वीकृति मिली है.
कैबिनेट ने झारखंड में शराब की बिक्री निजी हाथों में देने का फैसला किया है.
एनसीसी के शिविर के लिए भोजन भत्ता की वृद्धि की गई है. अब भोजन भत्ता 220 रुपये प्रति कैडर मिलेगा.
गिरिडीह के बिरनिया पथ के लिए55करोड़ रुपये की मंजूरीदीगईहै.