झारखंड कैबिनेट की बैठक आज : राज्य सरकार के कर्मियों को 2 फीसदी डीए बढ़ाने पर लग सकती मुहर
रांची: झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में होगी. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. सरकारी कर्मियों को दो प्रतिशत महंगाई भत्ता का लाभ मिल सकता है.
नई उत्पाद नीति के तहत शराब की दुकानों को एक बार फिर से निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है. उत्पाद विभाग के करीब 1453 दुकानें हैं. इनमें 280 देसी,640 कंपोजिट और 531 विदेशी दुकानें हैं. कंपोजिट दुकानों में तीनों तरह की शराब की बिक्री की जाती है.
वहीं आज की बैठक में राज्यकर्मियों को जनवरी से 2 प्रतिशत डीए मिलने की स्वीकृति मिल सकती है. इस फैसले से राज्य के 2 लाख सरकारी कर्मियों और करीब 50 लाख पेंशनर को लाभ मिल सकेगा. अभी झारखंड सरकार 53 फीसदी डीए दे रही है वो अब 55 प्रतिशत हो जाएगा. केंद्र सरकार ने अप्रैल में ही केंद्रीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ता में 2 फीसदी वृद्धि कर दी थी.