झारखंड स्थापना दिवस की तैयारी तेज : गृह सचिव वंदना डाडेल ने रांची के मोरहाबादी में कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                Updated :31 Oct, 2025, 03:40 PM(IST)
                                                        
                                                                Reported By:
                                                                
                                                        
                                                    रांची: झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर गृह सचिव वंदना डाडेल ने शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान रांची जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
गृह सचिव ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का विस्तार से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बताया गया कि झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर11से15नवंबर तक मोरहाबादी मैदान में भव्य आयोजन होगा. कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हाथों किया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी और रोजगार मेलों के साथ राज्य की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
 
                                




