झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने किया ऐलान : मुख्यमंत्री आवास के समक्ष अपनी मांगों को लेकर 30 सितंबर को करेंगे धरना प्रदर्शन

Edited By:  |
Reported By:
jharkhand aandolankari sangharsha morcha ne kiya ailaan jharkhand aandolankari sangharsha morcha ne kiya ailaan

रांची : झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा रांची जिला की बैठक चान्हो के चामा मोड़ में आबिद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 30 सितम्बर 2024 को झारखंड आंदोलनकारी के जेल जाने के बाध्यता समाप्त करने, राजकीय मान सम्मान अलग झारखंडी पहचान, बेटा बेटियों को रोजी रोजगार एवं नियोजन के सौ प्रतिशत अधिकार की गारंटी करने एवं सम्मान पेंशन राशि 50-50 हजार रुपये देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना, प्रदर्शन एवं घेराव करने के कार्यक्रमों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक व प्रधान सचिव पुष्कर महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अपने अस्तित्व को मिटने ना दे. अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एक संघर्ष और शहादत को तैयार रहे. हम झारखंड आंदोलनकारी लड़ कर राज्य लिए हैं तो अपना संवैधानिक अधिकार लेकर रहेंगे. 30 सितम्बर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा.

दक्षिण छोटा नागपुर मंडल की अध्यक्ष रोजलीन तिर्की ने कहा कि झारखंड आंदोलन के राज्य में अपने अधिकारों की रक्षा के लिए खड़े हो सामने आए और संघर्ष के लिए उलगुलान करें. आंदोलनकारी अपनी ताकत का प्रदर्शन मुख्यमंत्री आवास के समक्ष करें.

जिला संयोजक किशोर खंडित ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों की हकमरी नहीं होने देंगे,अपने अधिकारों के लिए जान देनी पड़े तो हम लोग सदैव तैयार हैं. 30 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष लड़ाई लड़ते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे.

कार्यक्रम का संचालन तेजू उरांव ने किया. इस मौके पर मुखिया संतोष कुमार सिंह, केंद्रीय संयोजक गोपाल गुप्ता, सीताराम ओरम,बुद्ध मनी देवी, इतवारी देवी, सोमरा लोहरा,चंद्रकांत उरांव, शिव बालक लोहरा, भोटन गंझू, चमरु उरांव, संतोष कुमार रवि, शिव नारायण राम, फ्रांसिस एक्वा महावीर पुरा एम गोवर्धन यादव रामचंद्र उरांव भूटान गंजू रोपना उरांव शिवनारायण राम महेंद्र लोहार बेंजामिन तिर्की सुकर उरांव, सहित अन्य उपस्थित थे.