परिवार वालों ने मार डाला : जेठ-जेठानी ने मिलकर देवरानी के साथ मारपीट करते हुए छत से फेंका..
Edited By:
|
Updated :22 Jun, 2022, 11:37 AM(IST)


Desk:-बड़ी खबर खगड़िया से है..यहां पारिवारिक विवाद में जेठानी ने अपने पति के साथ मिलकर देवरानी के साथ मारपीट करते हुए छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई.इस मौत के बाद परिवार समेत पूरे गांव में हड़कंप मच गया है..
हत्या की यह घटना खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के विश्वनाथ गंज की है।मृतक महिला शबनम खातून की बेटी ने बताया कि छत की दीवार को ऊंचा करने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसके बाद मेरे बड़े पापा और मम्मी उनकी मां के साथ मारपीट करने लगे और मां द्वारा विरोध किए जाने के बाद छत से नीचे फेकं दिया जिसके बाद वह गंभीर रूप से घयोल हो गई और अस्पताल में भर्ती कराने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.
वहीं सूचना के बाद पूरे पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.