जीत के बाद पहली बार कालीचरण सिंह पहुंचे पलामू : कहा, अधूरे कार्यों को किया जाएगा पूरा
पलामू : लोकसभा सीट चतरा से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद कालीचरण सिंह जीत के बाद पहली बार पलामू दौरे पर आये. इस दौरान उन्होंने मेदिनीनगर स्थित परिसदन में प्रेसवार्ता कर चतरा और पलामू की जनता का आभार प्रकट किया.
नवनिर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्टी के सभी लोगों को धन्यवाद दिया. प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी तक पिछले सांसदों द्वारा जो काम अधूरे रह गए थे, वो काम पूरा करना हमारा पहला लक्ष्य होगा. क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार आदि मूलभूत कार्य को किया जायेगा. कालीचरण सिंह ने कहा कि इसके अलावा जो एक और मुख्य कार्य है नशाखोरी और अफीम की खेती होती है उस पर अंकुश लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने मंडल डेम को लेकर कहा कि जो भी मंडल डेम को लेकर अटकलें आ रही है, उसे पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम के साथ मिलकर एक सूची तैयार कर दिल्ली तक बात बतायी जायेगी.