राज्यसभा चुनाव : केन्द्रीय मंत्री RCP सिंह का दावा-तीसरी बार भी जाएंगे राज्यसभा..
DELHI-केन्द्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने तीसरी बार भी राज्यसभा जाने का दावा किया है और 31 मई से पहले नामांकन करने की बात कही है.दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मीडिया में चल रही खबर सिर्फ कयासों पर आधारित हैं।इसके साथ ही उन्हौने सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से किसी तरह की दूरी से इंकार किया है.
मीडिया से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि कयासों के आधार पर खबर चलाना सही नहीं हैं।वे सीएम नीतीश कुमार की सहमति से केन्द्र में मंत्री बने हैं.कोई सांसद अकेले मंत्री कैसे बन सकता है.नीतीश बाबू की की सहमति से फिर से राज्यसभा जाऊंगा।किसी के कहने से कुछ नहीं होगा।ट्वीटर हैंडल से जेडीयू का नाम हटाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि वह मंत्री के ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल है और उसमें प्रधानमंत्री का पद पहले से ही है.इसमें किसी तरह की तब्दीली नहीं हुई है.मैं पहले भी जेडीयू में था .अभी भी जेडीयू में हूं और आगे भी जेडीयू में ही रहूंगा.कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आया हूं और बैठक के बाद फिर से पटना जा रहा हूं.31 मई तक नामांकन का डेट है और उससे पहले नामांकन हो जाएगा.इसके लिए अभी से ही ही ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं।प्रत्याशी की घोषणा में विलंब का सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार उनके नेता हैं और वे सबकी बात सुनतें हैं फिर निर्णय लेतें हैं।उन्हौने खुद कहा कि कि समय पर पार्टी प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी.इसलिए ज्यादा कयास लगाने की जरूरत नहीं हैं.