'सियासत के सहबाला हैं मांझी' : पूर्व CM के प्रहार से बौखलायी JDU, किया करारा प्रहार, कहा : :छेड़िए नहीं, नहीं तो...
PATNA : बिहार में DMCH शराबकांड पर सियासत तेज हो गयी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और 'हम' संरक्षक जीतन राम मांझी के तीखे बोल के जेडीयू ने करारा पलटवार किया है और कहा है कि जीतन राम मांझी सियासत के चौथे पड़ाव पर खड़े हैं लिहाजा ऐसी बातें न करें।
'चौथे पड़ाव पर खड़े हैं मांझी'
कशिश न्यूज़ से बात करते हुए जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जीतन राम मांझी राजनीति के चौथे पड़ाव पर खड़े हैं। इसके साथ ही मांझी पर प्रहार करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि NDA में रहकर शराबबंदी खत्म करने की बात करना कहीं मांझी को महंगा न पड़ जाए। चुनाव में कहीं खुद के टिकट के साथ परिवार का भी टिकट न कट जाए।
'सियासत के सहबाला हैं मांझी
इसके साथ ही नीरज कुमार ने मांझी पर प्रहार करते हुए कहा कि वे राजनीति के सहबाला है। इसके साथ ही जेडीयू ने कहा कि मांझी जी छेड़िए नहीं...नहीं तो बहुत सारे ऐसे कारतूस हैं, जो आपके छिपे हुए राज को उजागर कर देगा।
गौरतलब है कि DMCH की घटना को लेकर जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार को घेरा था और कहा था कि खैर कहिए कि ई सब बड़का लोग है तो अभी तक बचा हुआ है। गरीब होता तो पता नहीं नीतीश कुमार जी इनके साथ क्या-क्या करते। वैसे मैं जो हमेशा से कहता आ रहा हूं, अब भी वही कहूंगा कि “शराबबंदी कानून गरीबों पर अत्याचार करने के लिए बनाया गया है, जो खत्म होना चाहिए।”