Bihar Politics : JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का फिर छलका दर्द, कहा : सभी पार्टियों ने मुझे हराने की रची थी साजिश, लालू प्रसाद की तारीफ में जमकर गढ़े कसीदे

Edited By:  |
Reported By:
JDU MP Devesh Chandra Thakur pain again JDU MP Devesh Chandra Thakur pain again

HAJIPUR :सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर एकबार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाजीपुर में एक तिरहुत स्नातक उप चुनाव की बैठक को संबोधित करते हुए एकबार फिर उनका दर्द छलका। उन्होंने भरी सभा में कहा कि हम सीतामढ़ी से चुनाव अपनी बदौलत जीते है।

देवेश चंद्र ठाकुर का फिर छलका दर्द

इसके साथ ही सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने एक और बड़ा बयान दिया और कहा कि जेडीयू और बीजेपी मेरे साथ था या मेरे पीछे था, यह हम नहीं जानते। मैंने जो काम किया, उसी का फल मिला कि मैं चुनाव सीतामढ़ी से जीता। मेरे कहने का इशारा आप समझ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में उनको हराने के लिए सभी पार्टियों ने साजिश रची। देवेश चंद्र ठाकुर ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी और जेडीयू लोकसभा चुनाव में उनके साथ खड़ी थी या पीछे, उन्हें इस बात का भी ख्याल नहीं है। आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस, लेफ्ट समेत सभी पार्टियों ने मिलकर उन्हें हराने की कोशिश की लेकिन अपने व्यक्तिगत संबंधों के कारण वो चुनाव जीते हैं।

लालू प्रसाद की जमकर की तारीफ

इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमकर तारीफ की और कहा कि उनसे मेरा व्यक्तिगत रिश्ता बहुत ही अच्छा है। जब मैं पहली बार तिरहुत स्नातक क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहा था तो मैं लालूजी से मिला और कहा कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं तो उन्होंने कहा अभी चुनाव कहां हो रहा है। तब मैंने कहा कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र से। इसके बाद मैंने आग्रह किया कि आप मेरी मदद करें और उन्होंने किया।

उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ कांग्रेस का उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा था और मेरे जीतने के बाद उन्होंने बधाई भी दी। यह होता है नेता का वचन। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव जैसा सच बोलने वाला व्यक्ति आपको पूरे बिहार में नहीं मिलेगा। जब हम पहली बार 2002 में स्नातक से एमएलसी का चुनाव लड़े थे तब लालू यादव के सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशी से मेरा सामना था लेकिन लालू जी ने हमें जुबान दिया और अपने जुबान पर बने रहे और चुनाव में हमारा साथ भी दिए।