JDU विधायक बीमा भारती पर होगी कार्रवाई! : CM नीतीश ने कहा कि पहले प्रेम से समझायेंगे..फिर भी नहीं मानी तो आगे....
Edited By:
|
Updated :18 Aug, 2022, 01:19 PM(IST)
Reported By:
Patna-लेसी सिंह को मंत्री बनाए जाने के खिलाफ बयानबाजी करने वाली पूर्व मंत्री सह जेडीयू विधायक बीमा भारती पर पार्टी कार्रवाई कर सकती है..इसका संकेत खुद सीएम नीतीश कुमार ने दिया है.
अपने कैबिनेट सहयोगी बिजेन्द्र यादव का हालचाल लेने आईजीआईएमएस पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया ..तो जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि बीमा भारती को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए.इस बयान से हमको बहुत ही आश्चर्य हुआ है.उनको मैंने कई बार मंत्री बनाया है. लेसी सिंह पर जो आरोप वह लगा रही है..वह बिल्कुल गलत है.उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए..अगर उन्हें इधर उधर जाने का मन है तो देख लें..इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हे पहले प्रेम से समझाया जाएगा और उसके बाद भी अगर नहीं मानेंगी ..तो पार्टी उचित कार्रवाई करेगी.