BIG NEWS : खगड़िया में हथियार तस्करी मामले में पूर्णिया जिला का वार्ड सदस्य समेत 5 गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
खगड़िया: बड़ी खबर बिहार के खगड़िया से है जहां हथियार तस्करों के खिलाफSTFऔर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.STFऔर जिला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर पूर्णिया जिले के कांप ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य समेत कुल5हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने8देशी कट्टा, 7जिंदा कारतूस, 16मैगजीन आदि बरामद किया है.
मामले में एसपी राकेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर हथियार की तस्करी करते थे. पहले तीन तस्करों को काजीचक से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों के फोन डिटेल और निशानदेही पर पूर्णिया जिले के दो अन्य तस्कर को खगड़िया के महेशखूंट चौक से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार बदमाशों में दो पूर्णिया जिले का रहने वाला है जिसमें राकेश कुमार यादव कांप ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या-5 का वार्ड सदस्य है जबकि तीन तस्कर खगड़िया जिला रहने वाला है. पांचों की गिरफ्तारी महेशखूंट थाना इलाके के अलग- अलग जगहों से हुई है.