JDU की सूची में नीतीश का नाम नहीं : बिहार के सीएम नीतीश और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह यूपी के चुनाव में नहीं करेंगे प्रचार

Edited By:  |
Reported By:
JDU KI LIST SE OUT HUE CM NITISH AUR MINISTER RCP SINGH JDU KI LIST SE OUT HUE CM NITISH AUR MINISTER RCP SINGH

DELHI:-यूपी चुनाव में JDU ने भले ही 51 सीटो पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की हो पर उसके नेता खुले रूप से भाजपा,पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ प्रचार मैदान में उतरना नहीं चाहतें हैं,यही वजह है कि जेडीयू के स्टार प्रचारकों लिस्ट में जेडीयू के सबसे बड़े नेता नीतीश कुमार और पार्टी कोटे से एकमात्र केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम नहीं है.

गौरतलब है कि यूपी में जेडीयू के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बिहार में भी बीजेपी-जेडीयू के बीच बयानबाजी शुरू हो गई थी.इसमें बिहार की नीतीश सरकार को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे .यही वजह है कि एक विशेष रणनीति के तहत नीतीश कुमार ने खुद और अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों को यूपी चुनाव से दूर रखा है.यह सूची बताती है कि जेडीयू यूपी में प्रतीकात्मक रूप से ही चुनाव लड़ने जा रही है.

जेडीयू की जारी सूची में पहले स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर सांसद ललन सिंह का नाम है और दूसरे स्थान पर प्रधान महासचिव केसी त्यागी का नाम है।इस सूची दर्ज 15 नेताओंका नाम इस प्रकार है

(१) राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ,सांसद लोकसभा

(२) प्रधान महासचिव/ प्रवक्ता केसी त्यागी

(३)उपेंद्र कुशवाहा ,चेयरमैन पार्लियामेंट्री बोर्ड

(४) रामनाथ ठाकुर ,सांसद राज्यसभा, राष्ट्रीय महासचिव

(५)उमेश कुशवाहा ,प्रदेश अध्यक्ष ,बिहार जद यू

(६) मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ,राष्ट्रीय महासचिव , एम० एल०सी०

(७)हर्षवर्धन सिंह ,राष्ट्रीय महासचिव ,जद यू

(८)रविन्द्र प्रताप सिंह ,राष्ट्रीय सचिव जद यू

(९)अनूप सिंह पटेल ,अध्यक्ष जद (यू) उत्तर प्रदेश

(१०) आर पी चौधरी

(११)सुरेंद्र त्यागी

(१२) संजय कुमार ,राष्ट्रीय अध्यक्ष ,युवा जद यू

(१३) डॉ० भरत पटेल

(१४) संजय धनगर

(१५) डॉ० के के त्रिपाठी


Copy