JDU करेगी राज्य में संगठन मजबूत : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा , 2024 में होगी भाजपा मुक्त

Edited By:  |
Reported By:
jdu karegi rajya mai sangathan majboot jdu karegi rajya mai sangathan majboot

रांची : जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे. जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संगठन को राज्य में मजबूत करने पर बल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में पार्टी कैसे मजबूत होगी और जनता की समस्याएं के साथ पार्टी को कैसे जोड़ा जाए इस विषय पर चर्चा होगी.


स्थानीयता के बारे में पूछे गए सवाल पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का कहना है कि उन्हें स्थानीयता की परिभाषा से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. जदयू के झारखंड प्रभारी से विस्तृत जानकारी लेंगे और जरूरत पड़ेगी तो सरकार से मामले को लेकर बात भी की जाएगी.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने भरोसे के साथ कहा है कि2024में भाजपा मुक्त होगी. वहीं नेहा सिंह राठौड़ के मामले पर फोन में कहा था कि आज किसी को भी बोलने की आजादी नहीं. क्योंकि आज की स्थिति अघोषित आपातकाल के जैसी है. जो पहले से ज्यादा खतरनाक है.


बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिनको आजादी से कोई मतलब नहीं वह आज आजादी का इतिहास बदल रहे हैं और भारत सरकार इस संस्थाओं के माध्यम से लोकतंत्र चलाया जा रहा है.


वहीं विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा कि नीतीश जी दिल्ली गए थे तो कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात हुई थी और विपक्षी एकता को लेकर एकजुट रहने की अपील की गई थी. लेकिन कांग्रेस की तरफ से अभी भी कोई पहल नहीं की गई है.

वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बारे में उनका पहले तो सीधे तौर पर कहना है कि वह अब पार्टी में नहीं हैं. इसलिए उनके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि पार्टी के अंदर एक भी नेता इस पक्ष में नहीं था कि उपेंद्र कुशवाहा को वापस लाया जाए.