Bihar News : किशनगंज के जदयू जिला अध्यक्ष फैसल अहमद ने एनडीए की बंपर जीत पर जनता का जताया आभार

Edited By:  |
JDU District President of Kishanganj Faisal Ahmed expressed gratitude to the public on the bumper victory of NDA. JDU District President of Kishanganj Faisal Ahmed expressed gratitude to the public on the bumper victory of NDA.

किशनगंज:- किशनगंज जदयू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष फैसल अहमद ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली जीत पर बिहारवासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में है। फैसल अहमद ने कहा कि बिहार के लोगों ने सिर्फ और सिर्फ विकास को ध्यान में रखकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी का कोई प्रभाव नहीं है। सीमांचल में जीत का श्रेय उनके उम्मीदवारों की मेहनत को जाता है, न कि ओवैसी की मौजूदगी को। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में एक कहावत है अगर कोई हाथ बढ़ाए, तो हम उसे गले लगाते हैं और यही भावना सीमांचल की जनता में भी देखी जाती है। फैसल अहमद ने आगे कहा कि सीमांचल में दाढ़ी और टोपी कभी मुद्दा नहीं रही है। यहाँ के लोग जाति-धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और शांति के मुद्दों पर वोट करते हैं। उन्होंने जनता से उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी विकास की इस राह में उनका सहयोग मिलता रहेगा ।