झरिया गोलीकांड में बड़ा खुलासा : हत्या कांड और गैंगवार का मुख्य आरोपी था प्रेम यादव

Edited By:  |
Prem Yadav was the main accused in murder case and gang war. Prem Yadav was the main accused in murder case and gang war.

धनबाद:- धनबाद जिले के झरिया के पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को हुए दिनदहाड़े गोलीकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिस युवककीप्रेम यादव की गोली लगने से मौत हुई है वह पहले से ही बिहार के एक बड़े हत्या कांड और गैंगवार का मुख्य आरोपी था .धनबाद सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की . उन्होंने कहा कि प्रेम यादव की आपराधिक पृष्ठभूमि इस हत्या की प्रमुख वजह हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रेम यादव बिहार के सारण जिले के भिल्डी थाना क्षेत्र के कांड संख्या 02/10/25 में दर्ज राहुल पांडेय हत्या कांड में मुख्य आरोपी था. बिहार पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी.


सिटी एसपी के अनुसार प्रेम यादव छपरा का रहने वाला था और पिछले डेढ़ महीने से झरिया में रह रहा था. वह यहां एक ट्रांसपोर्टर के पास नौकरी कर रहा था और उसी के पास उसका 16 चक्का ट्रक भी चलता था.उन्होंने बताया कि प्रेम यादव को उसके प्रतिद्वंदी गैंग द्वारा लगातार धमकियां मिल रही थीं. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि राहुल पांडेय की हत्या के प्रतिशोध में ही प्रेम यादव को झरिया में निशाना बनाया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों गैंगों के बीच लंबे समय से आपसी रंजिश चली आ रही थी. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से पुलिस को मोबाइल, चप्पल और एक खोखा मिला है.सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कई संदिग्धों की पहचान कर ली है और कई ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस गैंगवार, व्यक्तिगत दुश्मनी, आर्थिक विवाद और प्रतिशोध सभी संभावित पहलुओं पर गहन जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि इस हत्याकांड का खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा.