Bihar : 'लालू-राबड़ी की बदौलत तेजस्वी को मिला था खेल कीर्ति पुरस्कार', JDU नेता का तीखा प्रहार, कहा : इस वजह से IPL में भी मिला मौका

Edited By:  |
Reported By:
 JDU chief spokesperson Neeraj Kumar sharp attack on Tejashwi  JDU chief spokesperson Neeraj Kumar sharp attack on Tejashwi

GAYA :एनडीए में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा शहर के एक निजी होटल में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार सहित एनडीए गठबंधन में शामिल कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

इस दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में तेजस्वी यादव को खेल कीर्ति पुरस्कार मिला था, उस समय उनकी उम्र 12-13 वर्ष की थी. झारखंड में आयोजित खेल में सात मैच में उन्होंने मात्र 37 रन बनाए थे और एक विकेट लिया था.

वर्ष 2003 में उनकी माता राबड़ी देवी बिहार की मुख्यमंत्री थी, उनकी बदौलत उन्हें खेल कीर्ति पुरस्कार मिला. देखा जाए तो पूरा-पूरा खेल के क्षेत्र में घालमेल किया गया. इतना ही नहीं, जब उनके पिता लालू यादव रेल मंत्री थे तो दिल्ली से एक बड़े से होटल से रेलवे के कई टेंडर दिए जाते थे, इस वजह से भी उन्हें आईपीएल में रखा गया था.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी कितने होनहार हैं ? यह समझ जा सकता है. नियमों को ताक पर रखकर खेल कीर्ति पुरस्कार दिया गया. वहीं, एक अन्य खिलाड़ी को भी मनमाने तरीके से कई मैच में खेलने का मौका दिया गया, जो मानसिक रूप से दिव्यांग था. देखा जाए तो माता-पिता की बदौलत तेजस्वी को खेल कीर्ति पुरस्कार मिला और आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला लेकिन जैसे ही लालू यादव रेल मंत्री से हटे, इन्हें भी बैक टू पवेलियन हो जाना पड़ा.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार इतने पर भी नहीं रुके. उन्होंने तेजस्वी की शिक्षा से लेकर खेल तक पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राजनीति विरासत भी उन्हें पिताजी की वजह से मिली है. लालू यादव तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए घूमते फिर रहे हैं, अगर वे ना रहे तो इनकी औकात कुछ भी नहीं है.

प्रेसवार्ता के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद, महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष विजय कुमार मांझी, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, राजीव प्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.