जदयू भाजपा में सियासी तकरार तेज़ : भाजपा सांसद छेदी पासवान का 50-50 फार्मूला, कहा- बीजेपी का हो मुख्यमंत्री

Edited By:  |
Reported By:
jdu bjp me siyasi takrar tej jdu bjp me siyasi takrar tej

DESK : बिहार में भाजपा जदयू के बीच सियासी तकरार साफ़ तौर पर दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से दोनों दलों के नेताओं के बिच तल्खी बढ़ी है और बयानबाज़ियों का दौर शुरू हो गया है। जिस तरीके से प्रदेश अध्यक्ष संजय जैसवाल और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आमने सामने नज़र आते है ।

इससे ये साफ़ पता चलता है की एनडीए में सियासी खींचतान किस कदर जारी है। लेकिन सब के बीच भाजपा सांसद छेदी पासवान का बयान दोनों दलों के बिच सियासी तकरार को बढ़ाने वाला आया है। छेदी पासवान ने कहा है की बिहार में अब भाजपा का मुख्यमंत्री होना चाहिए क्योकि बिहार में एनडीए गठबंधन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है,वही राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी छेदी पासवान की मांग का समर्थन किया है।

बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के हालिया पोस्ट से जदयू बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ी है संजय जैसवाल के पोस्ट के बाद जदयू की ओर से भी ताबड़तोड़ पलटवार शुरू हो गया।

बिहार में भाजपा जदयू के बीच तल्खी विशेष राज्य के मांग को लेकर शुरू हुई । हालांकि पहले जदयू इस मांग को लेकर हमलावर नज़र आती थी और भाजपा बचाव के मुद्रा में रहती थी लेकिन अब मामला बदला बदला सा नज़र आ रहा है। एक ओर जदयू इसे मुख्य मांग बताती है और बिहार का हक़ लेकर रहने की बात करती है वही बीजेपी इसे तकनीकी रूप से गलत बताती है और केंद्र से मिलने वाले विशेष पैकेज की याद दिलाती है।

कुल मिलकर कहा जाये तो भाजपा जदयू बीच सियासी तकरार बढ़ गई है दोनों ओर से बयानबाज़ियों का दौर भी शुरू हो गया है,जिससे तल्खी और बढ़ेगी या यूं कह सकते है कि भाजपा बीजेपी के बीच सियासी तकरार बढ़ती ही जा रही है और अब ये मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गई है।

अमित सिंह की रिपोर्ट