जातीय जनगणना : नीतीश को विपक्ष का मिल रहा साथ,सहयोगी कभी दूर कभी पास
PATNA:-जातीय जनगणना के मुद्दे पर जारी सियासी तकरार के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विपक्षी दल के नेताओँ के साथ सीएम नीतीश से मुलाकात की.मुलाकात के बाद तेजस्वी ने बताया कि सीएम नीतीश ने इस मुद्दे पर तीन चार दिन में ही सर्वदलीय बैठक बुलाने का भरोसा दिया।तेजस्वी ने कहा कि हम लंबे अरसे से जातीय जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं.केंद्र सरकार ने जब इसे खारिज कर दिया है तो राज्य सरकार इसे अपने खर्चे पर कराए.तेजस्वी ने सीएम नीतीश को ज्ञापन भी सौंपा है.बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने इस मामले पर कहा कि सीएम जो भी निर्णय लेंगे मै उनके साथ खड़ा रहूँगा।तो दूसरी तरफ बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने में असमर्थ है..
तेजस्वी यादव के साथ अब राबड़ी देवी ने भी जातीय जनगणना की मांग की है.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को अपने खर्च पर जातीय जनगणना करानी चाहिए.सीएम से तेजस्वी यादव की मुलाकात पर राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम से मिलने का अधिकार सबको है.इस मुलाकात को दूसरे चश्मे से नही देखना चाहिए..
विधानसभा में जातीय जनगणऩा का मामला उठने के बाद सत्ताधारी विधायकों के बीच ही अलग-अलग राय् है.ऐसे में विपक्ष जहां एक तरफ इसे लेकर सरकार के साथ बातचीत कर रहा है तो बीजेपी के ही विधायक कह रहे हैं कि यह संभव नहीं है.ऐसे में विपक्षियों से ज्यादा अपने ही सरकार की परेशानी बढ़ा रहे हैं.अब देखना दिलचस्प होगा की शरबबंदी के बाद जातीय जनगणना को लेकर किस तरीके से सर्द मौसम में सियासी पारा चढ़ाता है.