Bihar News : जनसुराज के उम्मीदवार ने हम पार्टी एवं एनडीए के खिलाफ खोला मोर्चा

Edited By:  |
Jansuraj's candidate opened front against Ham Party and NDA Jansuraj's candidate opened front against Ham Party and NDA

बोधगया।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बोधगया में11नवंबर को मतदान होना है, जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में जनसुराज पार्टी के बोधगया विधानसभा प्रत्याशी लक्ष्मण मांझी ने प्रेस वार्ता कर हम पार्टी और एनडीए पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम पार्टी के संस्थापक जीतन राम मांझी ने मांझी समाज को धोखा दिया है।

लक्ष्मण मांझी ने आगे कहा कि निर्दल उम्मीदवार नंदलाल मांझी को चुनाव चिह्न “कड़ाही” मिलने से एनडीए को नुकसान होगा। वहीं आरजेडी के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि “वह पिछले10वर्षों तक विधायक रहे, लेकिन आज तक कोई ठोस विकास कार्य नहीं किया। फतेहपुर में कॉलेज खोलने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ। जैसे ही चुनाव आया, फिर से वही वादा दोहराया जा रहा है। यह जनता को भ्रमित करने और वोट बैंक की राजनीति है।”

उन्होंने कहा कि अब जनता पूरी तरह जागरूक है और इस बार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को भारी बहुमत से विजयी बनाकर सरकार बनाने का काम करेगी।

बोधगया से मनोज सिंह की रिपोर्ट