बिहार के दरभंगा में बारिश से बिगड़ा हाल : VIP प्रत्याशी उमेश सहनी नाव पर सवार होकर किया चुनाव प्रचार, कहा-दरभंगा में नहीं हुआ विकास
दरभंगा : बिहार केदरभंगा में बारिश से हाल बेहाल है. जगह जगह जलजमाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. दरभंगा टावर पर लगे जलजमाव को लेकर वीआईपी प्रत्याशी ने मछुआड़ा से जाल फेंकवाया और बाइक वाला नाव चलाकर अनोखा प्रचार करके स्थानीय विधायक सह भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी के पोल खोल रहे हैं. वहीं स्थानीय विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि जनता को दिग्भर्मित कर रहे हैं.
दरअसल पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने दरभंगा शहर की स्थिति खराब कर दी है. कई मुख्य इलाकों में जलजमाव इतना बढ़ गया कि लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. इसी गंभीर स्थिति को दिखाने के लिए महागठबंधन के वीआईपी प्रत्याशी उमेश सहनी आज यानि शुक्रवार को नाव पर सवार होकर जनसंपर्क करते दिखे. उमेश सहनी ने अपने चुनाव चिह्न ‘नाव’ पर सवार होकर दरभंगा टावर चौक तक पहुंचे.
मीडिया से बात करते हुए वीआईपी प्रत्याशी उमेश सहनी ने कहा कि थोड़ी सी बारिश में ही शहर डूब जाता है. टावर जैसे इलाके में लोग पैदल नहीं चल पाते. यह विकास नहीं, उपेक्षा का परिणाम है. इस बार दरभंगा की जनता नैया चुनेगी और असली विकास की शुरुआत करेगी. नाव पर उमेश सहनी का यह अनोखा प्रचार शहर में चर्चा का विषय बन गया है.
वहीं इस प्रदर्शन को लेकर स्थानीय विधायक सह भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी ने कहा कि ये दिखावा है. चक्का वाले नाव से विरोध कर रहे हैं. उनको शर्म आनी चाहिए. उनके समय में जिला बाढ़ से भागों में बट जाता था. कुशेश्वरस्थान में लोग बाढ़ से त्रस्त रहता था. निदान हुआ ये दिखावा है. भारी बारिश में बड़े बड़े शहरो में जलजमाव होता है. पानी में वोट खोज रहे हैं. 6 तारीख को जनता विदा कर देगी. जनता जागरूक है.
 
                                




