BIHAR NEWS : पटना हाईकोर्ट में राज्य में एक्साइज एक्ट मामले हेतु 42 विशेष कोर्ट भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के मामले पर हुई सुनवाई
Patna : पटना हाईकोर्ट ने बिहार में एक्साइज एक्ट के मामलों के लिए बनाए जाने वाले 42 विशेष कोर्ट के भवन के निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करने से सम्बन्धित मामले पर सुनवाई की. इस मामले की मॉनिटरिंग जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ द्वारा की जा रही है.
इस मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से स्थायी सलाहकार विकास कुमार ने एक्साइज कोर्ट के निर्माण एवं उसके प्रगति के संबंध में हाईकोर्ट के समक्ष राज्य सरकार की ओर से रिपोर्ट पेश किया. इस रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य के तीन जिला बक्सर,जहानाबाद और खगड़िया जिला में एक्साइज कोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
19 जिलों में जमीन आवंटन के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. अन्य जिलों में भवन बनाने के लिए भवन निर्माण विभाग से लगात खर्च का ब्यौरा एवं अन्य तरह का रिपोर्ट सरकार द्वारा मांगा गया है.
कोर्ट को बताया गया कि पूरा रिपोर्ट अभी तक सरकार के पास नहीं आया है. हाईकोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई जनवरी, 2026 में निर्धारित करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया. वह संबंधित विभाग से पूरी जानकारी प्राप्त कर अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट को इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराए.
 
                                




