'BPSC अभ्यर्थियों के साथ है जनसुराज' : पूर्णिया पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान, कहा : बिहार में बदलाव लाना पार्टी का पहला उद्देश्य

Edited By:  |
Reported By:
 Jansuraj is with the students of BPSC  Jansuraj is with the students of BPSC

PATNA :जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती आज पूर्णिया पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज का उद्देश्य बिहार में बदलाव लाना है, ना कि शासन करना।

उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि वह शासन करने के लिए नहीं आए हैं इसलिए वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। वह सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मनोज भारती ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में उनकी पार्टी ने कोशिश की थी लेकिन सफलता नहीं मिली। यह उनका प्राइमरी स्टेज है लेकिन प्रयास जारी है।

जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज पार्टी बीपीएससी के छात्रों के साथ है। आज 12:00 बजे तक उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था लेकिन सरकार नहीं मानी। वह हर तरह से BPSC के छात्रों के साथ हैं।