जनजाति युवा आदान प्रदान कार्यक्रम : गिरिडीह के 21 युवक और 9 युवती कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी को जायेंगी लखनऊ

Edited By:  |
Reported By:
janjaati youva aadaan pradan karyakram janjaati youva aadaan pradan karyakram

गिरिडीह : ट्राइवल एरिया के युवाओं को उनकी समृद्ध परंपरा व सांस्कृतिक विरासत के प्रति जन जागरूकता और अन्य राज्यों की परंपरा को जानने समझने के लिए नेहरू युवा केन्द्र गिरिडीह और सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार द्वारा संचालित 14 वीं जनजाति युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के तहत 10 फरवरी को गिरिडीह जिले के 21 युवक एवं 9 युवती लखनऊ के लिए बस स्टैंड के समीप स्थित 7वीं बटालियन मुख्यालय से रवाना होंगे.


सीआरपीएफ 7वीं बटालियन के अधिकारी कपिंग गिल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न विकास गतिविधियों, कौशल विकास, शैक्षिक और रोजगार के अवसरों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में हो रही तकनीकी और औद्योगिक उन्नति को उजागर करना है. साथ ही वहां की समृद्धि पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जागरुक करना एवं उन राज्यों के वेशभूषा संस्कृति एवं बोलचाल रहन-सहन इत्यादि के बारे में जानकारी एकत्रित कर आने वाली पीढ़ी के लिए इसे संरक्षित करने में सक्षम बनाना है.