BIG NEWS : सरसी स्टेशन पर अब इस ट्रेन का होगा ठहराव, रेलमंत्री ने मंत्री लेसी सिंह के प्रस्ताव को दी मंजूरी, इलाके में खुशी

Edited By:  |
Reported By:
JANHIT EXPRESS and Kosi Express will stop at Sarsi JANHIT EXPRESS and Kosi Express will stop at Sarsi

PURNIA :पूर्णिया जिले के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सरसी रेलवे स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संज्ञान में लिया है और उनकी मांग को मानकर प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है।

दरअसल, बीते दिनों बिहार की मंत्री लेसी सिंह ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर जनहित एक्सप्रेस और कोसी एक्सप्रेस के सरसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी। मंत्री लेसी सिंह की इस मांग को रेलमंत्री ने मान लिया है और सरसी रेलवे स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को मान लिया है।

इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्री लेसीी सिंह को पत्र के माध्यम से दी है। दोनों एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग काफी पुरानी थी, जिसको लेकर मंत्री लेसी सिंह अपने दिल्ली दौरे पर इस मांग को काफी प्राथमिकता के साथ रेल मंत्री के पास रखा था। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान पूर्णिया के साथ-साथ धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी सौगात दी है। लगभग 581 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, जिसमें 150 करोड़ की लागत से बनने वाली 37.5 किलोमीटर की सड़क का निर्माण, जो बिशनपुर-धमदाहा पूर्णिया हवाई अड्डा गोआसी तक जुड़ जाएगा।

वहीं, धमदाहा विधानसभा में भी भुटहा में बाइपास का निर्माण होगा, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया, जिससे आमलोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, मंत्री लेसी सिंह के अथक प्रयास से केंद्रीय विद्यालय का भी जो सपना था, वो पूर्णिया और जिले वासियों को मिलने जा रहा है।