जमशेदपुर में संतोष हत्याकांड का उद्भेदन : पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त मास्टरमाइंड समेत 5 आरोपियों को दबोचा

Edited By:  |
jamshedpur mai santosh hatyakand ka udbhedan jamshedpur mai santosh hatyakand ka udbhedan

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहांमानगो पुलिस ने मुंशी मोहल्ला के गुरुद्वारा रोड में 19 जनवरी को हुए संतोष सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में घटना के मास्टरमाइंड रोहित दीक्षित समेत 5 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले में मास्टरमाइंड रोहित दीक्षित गिरफ्तार हुआ है. वह मानगो के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला है. ‌ इसके अलावाओलीडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले शुभम कुमार,सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के रहने वाला विमल गोप,मानगो के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला विवेक कुमार तिवारी,मानगो के गुरुद्वारा रोड का रहने वाला अंकित शर्मा को पकड़ा गया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा,एक पिस्टल,एक 315 बोर का कारतूस और हत्या में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है. एसएसपी ने बताया कि रोहित दीक्षित के पिता डब्बू दीक्षित की साल 2014 में हत्या कर दी गई थी. रोहित दीक्षित ने अपने पिता का बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.