जमशेदपुर में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा : XLRI के छात्र देश ही नहीं दुनिया में अपना परचम लहरा रहे, यह गर्व की बात

Edited By:  |
jamshedpur mai rajyapal cp radhakrishnan ne kaha jamshedpur mai rajyapal cp radhakrishnan ne kaha

जमशेदपुर : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज जमशेदपुर में एक्सएलआरआई के प्लैटिनम जुबिली समारोह में शिरकत की. समारोह में राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया.



प्लैटिनम जुबिली समारोह में शामिल राज्यपाल ने एक्सएलआरआई प्रबंधन के 75 वर्षों के सफर को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र देश ही नहीं दुनिया में अपना परचम लहरा रहे हैं. यह गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के लिए गौरव की बात है कि टाटा स्टील के सहयोग से दुनिया का बेस्ट मैनेजमेंट संस्थान यहां संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र न केवल बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में लीडर की भूमिका में हैं, बल्कि देश को भी लीड कर रहे हैं.

राज्यपाल ने संस्थान के प्रोफेसर एवं छात्रों को भविष्य की शुभकामनाएं दी है. वहीं कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन भी मौजूद रहे. संस्थान की ओर से राज्यपाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.


Copy