जमशेदपुर में MGM हॉस्पिटल में हादसा : अस्पताल के बी-ब्लॉक का भवन अचानक ढहा, 3 लोग घायल

Edited By:  |
jamshedpur mai mgm hospital mai hadsa jamshedpur mai mgm hospital mai hadsa

जमशेदपुर : बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां एमजीएम अस्पताल केबी-ब्लॉक का बिल्डिंग अचानक ढह गया है. अस्पताल भवन के ढहने सेकुछ लोगों के उसमें फंसे होने की संभावना है. वैसे इस घटना में 3 लोग घायल होने की सूचना है. घटना के बादविधायक सरयू राय एवंविधायक पूर्णिमा दास साहू मौके पर पहुंची हैं.

बताया जा रहा है कि कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. अस्पताल के बी-ब्लॉक का आधा हिस्सा अचानक ढह गया.घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बी-ब्लॉक की जर्जर दीवार और छत का एक बड़ा हिस्सा अचानक भर भरा कर गिर गया. हादसे के वक्त वहां कई लोग मौजूद थे.इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद की कोशिश की.लेकिन नाकामयाब रहे. इस हादसे ने एक बार फिर से एमजीएम अस्पताल की जर्जर इमारतों और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है. पहले भी बी-ब्लॉक की हालत को लेकर सवाल उठते रहे हैं.लेकिन मरम्मत या पुनर्निर्माण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने जिला प्रशासन से अस्पताल की स्थिति की जांच कराने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं विधायक सरयू राय ने इस घटना से चिंता जाहिर किया और कहा कि यह लापरवाही का नतीजा है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--