जमशेदपुर में मंत्री बन्ना ने किया झंडोत्तोलन : राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में लोगों को दी जानकारी
जमशेदपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में झंडा फहराया. झंडोत्तोलन से पहले मंत्री ने परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर उपायुक्त मंजू नाथ भजंत्री, एसएसपी किशोर कौशल के साथ जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने देश की रक्षा करने वाले वीर जवानों के साथ साथ झारखंड के तमाम पुलिस अधिकारियों, जिला प्रशासन के लोगों एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड राज्य की सरकार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में काफी अच्छे तरीके से चल रही है.उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार का यह लक्ष्य है कि गरीब से गरीब तबके के लोगों तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाया जाय.यह सुनिश्चित करना है कि राज्य का एक भी गरीब परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रह पाए.साथ ही मंत्री ने देश वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंनेराज्य सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी सभी को दी.