जमशेदपुर में लूटकांड मामले का उद्भेदन : पुलिस ने लूटकांड मामले में संलिप्त 7 आरोपियों को दबोचा
Edited By:
|
Updated :06 Aug, 2024, 04:39 PM(IST)
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहांपुलिस ने मानगो और बोड़ामथाना क्षेत्र में डॉक्टर से हुई मोबाइल और पैसे लूटकांड के मामले में कुल 7 आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से लूटे गए8मोबाइल जब्त किए गए हैं.
मामले में सीटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान की गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले थे. इसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा कि जमशेदपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और अपराध को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--