जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्लेलरी दुकान में डकैती : अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लाखों का सामान लूटा, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
jamshedpur mai dindahare jwelri dukan mai dakaiti jamshedpur mai dindahare jwelri dukan mai dakaiti

जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां सोनारी मेन रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में दिन दहाड़े अपराधियों ने लूटपाट और डकैती की घटना को अंजाम दिया है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद सिटी एसपी मुकेश कुमार लूनायत घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गये.

बताया जा रहा है कि तीन की संख्या में आये अपराधियों ने सोनारी मेन रोड स्थितM.Bज्वेलरी दुकान में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. सभी अपराधियों के हाथों में पिस्तौल था. डकैतों ने आभूषण दुकान से अंगूठी,चेन,नगदी कैश समेत कई सामान लेकर फरार हो गए.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि ग्राहक बन कर 3 अपराधी ज्लेलरी दुकान में आये और सभी के हाथों में पिस्टल था. अरपराधियों ने मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. वहीं व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा किया है.