जमशेदपुर में दर्दनाक सड़क हादसा : खड़े हाइवा में स्कूटी टकराने से 3 युवकों की मौत, 1 युवक घायल, परिजनों में मातम
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां मुसाबनी-हाता मुख्यमार्ग पर सुरदा यूनियन बैंक शाखा के पास शुक्रवार की शाम खड़े हाइवा में स्कूटी टकराने से 3 युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि मुसाबनी-हाता मुख्य पथ पर सुरदा यूनियन बैंक शाखा के समीप शुक्रवार की शाम स्कूटी की खड़े हाइवा में टक्कर होने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक युवक घायल हो गया. मृतकों में गालूडीह के जगन्नाथपुर स्थित बांधडीह टोला निवासी सगे भाई रोहित कर्मकार और समीर कर्मकार तथा राजू गोप शामिल हैं. दुर्घटना की सूचना पाकर युवकों के परिजन अनुमंडल अस्पताल पहुंचे जहाँ अनुमंडल अस्पताल में चीख पुकार मची गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जाँच में जुटी है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट---





