जमशेदपुर में CM उड़िया समाज के लोगों से मिले : इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहन्ती के पक्ष में मांगा वोट
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और मंत्री सत्यानंद भोक्ता बुधवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम पहुंचे. सीएम ने वहां उपस्थित उड़िया समाज के लोगों को सम्बोधित किया और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहन्ती के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.
आपको बता दें कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन लगातार चुनावी सभा में लगे हुए हैं. उन्होंने जमशेदपुर लोकसभा सीट के इंडिया गटबंधन प्रत्याशी समीर मोहन्ती के पक्ष में कई जगहों पर सभा कर लोगों से वोट देने और जीताने की अपील की है. वहीं आज सीएम ने बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कार्यक्रम कर उड़िया समाज के लोगों से मिले और उन्हें सम्बोधित किया.साथ ही उन्होंने कहा कि उड़िया समाज के लोगों का हमेशा से ही प्यार और आशीर्वाद मिला है.वहीं भारी मतों से गटबंधन प्रत्याशी समीर मोहन्ती को जिताने के लिए अपील किया.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--