जमशेदपुर में छत्तीसगढ़ के CM ने किया भव्य रोड शो : भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो के पक्ष में लोगों से मांगा वोट
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :23 May, 2024, 05:58 PM(IST)
                                                        जमशेदपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जमशेदपुर में रोड शो का आयोजन किया. रोड शो में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की. रोड शो में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली भी निकाला.
लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने साकची के विभिन्न इलाकों में रोड शो किया. रोड शो के जरिये उन्होंने भाजपा उम्मीदवार विद्युत वरण महतो के समर्थन में आमलोगों से वोट मांगा. रोड शो में उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली भी निकाली और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की.
                                




