जमशेदपुर में भी भारत बंद का दिखा असर : बंद समर्थकों ने सड़क पर उतर कर किया विरोध, बाजार पूरी तरह बंद

Edited By:  |
jamshedpur mai bhi bharat band ka dikha asar jamshedpur mai bhi bharat band ka dikha asar

जमशेदपुर : एससी व एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद'का आह्वान किया है. जमशेदपुर में भी भारत बंद का असर काफी देखा गया है. यहां भी दुकानें बंद रही और झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. चांडिल थाना क्षेत्र के कंदर बेडा टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर बंद समर्थकों ने टायर जलाकर विरोध जताया है.

आपको बता दें कि भारत बंद का झारखण्ड में झामुमो,आजसू समेत कई पार्टियां इसका समर्थन किया है. वहीं जमशेदपुर समेत कोल्हान में भी भारत बंद का असर देखने को मिला है. बंद समर्थकों ने सड़क पर उतरे और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ कड़ा विरोध जताया है.

बता दें कि भारत बंद के कारण बाजार पर भी असर पड़ा है और कई इलाकों में बाजार पूरी तरह से बंद रहे. ग्रामीण इलाकों में दुकानदारों ने स्वत: दुकानें बंद रखी. हालांकि बंद के मद्देनजर पुलिस टीम दंडाधिकारी के साथ पहले से ही तैनात थी. जैसे ही बंद समर्थक सड़क पर उतरे पुलिस ने तुरंत ही मोर्चा संभाल लिया. डीएसपी विधि व्यवस्था मोहम्मद तौकीर आलम और परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद खुद करनडीह में मौजूद रहे और सड़क जाम करने का प्रयास कर रहे बंद समर्थकों को समझा बुझा कर सड़क से किनारे किया.