जमशेदपुर में बच्ची के साथ दुष्कर्म : पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पीड़िता का कराया मेडिकल
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां बिरसानगर थाना क्षेत्र में दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार द्वारा थाने में शिकायत किये जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है.
घटना के संबंध में पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है, जहां आरोपी व्यक्ति ने बच्ची को घर से पीछे ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता के पिता का कहना है कि वह रविवार को ड्यूटी करने गये थे. तभी दोपहर में आरोपी व्यक्ति ने खेल रही बच्ची को बहला फुसलाकर उसे घर के पीछे लेकर गया, जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. आरोपी भी उसी कॉलोनी का रहने वाला पड़ोसी है.
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है. वहीं बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है. एसपी ने दुष्कर्म मामले में बताया कि इसमें एक आरोपी देबू रविदास की गिरफ्तारी हुई है,जिसे कोर्ट में हाजिर कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले में पीड़िता के परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी,जिस पर थाना प्रभारी के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
जमशेदपुर से चंद्रशेखर की रिपोर्ट---