जमशेदपुर में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम : मंत्री बन्ना गुप्ता ने आदिवासी विद्यालय के बच्चों को किया सम्मानित

Edited By:  |
jamshedpur mai aadiwasi diwas per karyakram jamshedpur mai aadiwasi diwas per karyakram

जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जमशेदपुर जिला प्रशासन के ओर से सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए.

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आदिवासी विद्यालय के बच्चों के द्वारा निबंध, चित्रांकन एवं अन्य प्रतियोगिताओं में अव्वल आए बच्चों को सम्मानित किया. वहीं आदिवासी समाज के लोगों के बीच मंत्री ने परिसंपत्ति का भी वितरण किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने का मकसद है कि हम अपने आदिवासी मूलवासी भाई बहनों का सम्मान करें. आदिवासी समाज है, तो आज हम जल, जंगल व जमीन की बात करते हैं. ऐसे में आदिवासी समाज के द्वारा ही जल, जंगल व जमीन की रक्षा की जाती है.