जलकुम्भी भरे तालाब से मिली शराब की बड़ी खेप : दरभंगा उत्पाद विभाग को मिली सफलता, तस्कर अरेस्ट
Edited By:
|
Updated :25 Dec, 2021, 11:24 AM(IST)
Reported By:
खबर आ रही है जिला दरभंगा से जहां उत्पाद विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। जलकुम्भी भरे तालाब से नेपाली शराब की बड़ी खेप बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस छापेमारी में 900 लीटर देशी नेपाली शराब बरामद हुई है। वहीँ मौके से एक व्यक्ति को भी विभाग की टीम ने धर दबोचा है।
आपको बता दें कि ज़िले के आजमनगर मुहल्ले के एक तालाब से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया | दरभंगा उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर यहाँ छापेमारी की जिसके बाद जलकुम्भी से भरे तालाब से नेपाली शराब की 900 लीटर शराब बरामद किया साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार मौके से किया गया है |
देर शाम हुई इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारी सकते में है वही गिरफ्तार युवक सूर्योदय कुमार से उत्पाद विभाग शराब कारोबारी के मुख्य सरगना के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है |