2 दिन पहले जेल से बाहर निकले युवक का शव बरामद : बेगूसराय के तेघरा थाना के अयोध्या गांव का है मामला

Edited By:  |
Reported By:
JAIL SE BAHAR NIKLE YOVAK KA MILA SAV JAIL SE BAHAR NIKLE YOVAK KA MILA SAV

BEGUSARAI:-2 दिन पहले जेल से बाहर निकले युवक का सड़क किनारे गड्ढे से शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बेगूसराय के तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या गांव की है। बताया जाता है कि तेघड़ा गांव निवासी मिट्ठू सोनी को पुलिस ने शराब के मामले में जेल भेजा था और बेल मिलने के बाद वह 2 दिन पूर्व जेल से छूटा था। कल शाम वह अपने घर से अयोध्या गांव के लिए निकला था,पर वह वापस नहीं लौटा।रातभर परिजन उसकी खोज करते रहे ।

आज सुबह अयोध्या गांव के सड़क किनारे गड्ढे के पानी से मिट्ठू सोनी का शव बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि मिट्ठू सोनी की हत्या की गई है या फिर उसकी डूबने से मौत हुई है। लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। मृतक शराब तस्करी के मामले में जेल गया था और 2 दिन पूर्व ही जेल से बाहर निकला था। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ,अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट हो पाएगा कि उसकी मौत की वजह हत्या है या हादसा।