जहरीली शराब ! : छपरा के मकेर में बढ रहा है मौतों का आंकड़ा..कईयों के आंखों की रौशनी भी गई..
Edited By:
|
Updated :05 Aug, 2022, 07:41 AM(IST)


Chapra:-सारण के मकेर में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा बढता ही जा रहा है और अभी तक कम से केम 7 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि कईयों के आंखों की रौशनी चली गई है.गंभीर हुए लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
बताते चलें कि गुरूवार को सारण जिले के मकेर थाना के नोनियां टोला में जहरीली शराब से कई लोगों की गंभीर रूप से बीमार होने की खबर आई.इसमें गांव मे ही तीन की मौत हो गई..वही गंभीर मरीजों को पीएमसीएच इलाज के लिए भर्ती कराया गया यहां 4 की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 7 हो गई है जबकि कईयों के आंखो की रौशनी चली गई है.कईयों की स्थिति काफी गंभीर है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.गांव के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.वहीं विभागीय मंत्री ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.