जमीन कारोबारी की हत्या : मित्र के फोन के बाद घर से बाहर निकला था संतोष..तभी चली गोली ..
Desk:-सनसनीखेज खबर बिहार के जहानाबाद से है..यहां घर से बुलाकर जमीन कारोबारी संतोष की गोली मार हत्या कर दी गई...हत्या की इस वारदात से परिवार में कोहराम मचा हुआ है,वही पुलिस मामले की छानबीन नें जुट गई है.
हत्या की यह वारदात जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र के खुदौरी गांव की है.परिजनों ने बताया की बीती रात मृतक संतोष को सुधीर नामक मित्र ने फोन करके बुलाया था जिसके बाद संतोष घर से निकला था,जब देर रात तक संतोष वापस नहीं आया तो वे लोग खोजने के लिए बाहर निकले .काफी खोजबीन के बाद
सड़क किनारे खून से लथपथ संतोष मिला,जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
संतोष की मौत के बाद से परिवार मे कोहराम मचा हुआ है.वही सूचना के बाद स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है और संदिग्ध सुधीर की तलाश कर रही है ताकि पूरे मामले का खुलासा किया जा सके.