Jagannath Rath Yatra 2024 : जमशेदपुर में प्रभु जगन्नाथ मौसीबाड़ी से वापस लौटे अपने निवास स्थान

Edited By:  |
jagannath rath yatra 2024 jagannath rath yatra 2024

जमशेदपुर : भगवान जगन्नाथ सोमवार को मौसीबाड़ी से अपने घर लौट गये. प्रभु अपने भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ परसुडीह स्थित खासमहल पहुंचे. भक्तों ने बड़े उल्लास के साथ रथ खींचते हुए जयकार किये.

मौसीबाड़ी से प्रभु जगन्नाथ , भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ एक सप्ताह बाद अपने निवास स्थान परसुडीह स्थित खासमहल पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे थे. सभी भक्तों ने रथ को रस्सी से खींचते हुए जय जगन्नाथ के जयकारे लगाये. इस अवसर पर श्री दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने इस उल्टा रथ यात्रा में शामिल हुए. इस पहले लोगों ने सुबह में प्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. इसके बाद भक्तजन भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचते हुए वापस उनके निवास स्थान परसुडीह स्थित खासमहल लाये. मौसीबाड़ी से रथ में सवार प्रभु जगन्नाथ,भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा की दर्शन के लिए लोगों में काफी उत्साह था. प्रभु के दर्शन पाने के लिए हजारों भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. वहीं भक्तों ने जय जगन्नाथ के जयकारे लगाये.