जैक सदस्य ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण : सरायकेला में हो रहे मैट्रिक की परीक्षा सेंटरों पर व्यवस्था देख जताई संतुष्टि
Edited By:
|
Updated :12 Feb, 2024, 01:00 PM(IST)


सरायकेला : झारखंड अधिविद्य परिषद, जैक के सदस्य डॉ. अरुण कुमार महतो ने सरायकेला जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र में संचालित हो रहे तीन मैट्रिक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया.
जैक के सदस्य डॉ. अरुण कुमार महतो ने सबसे पहले मध्य विद्यालय तिरुलडीह, उसके बाद मध्य विद्यालय कूदा औऱ अंत में हाई स्कूल तिरुलडीह के परीक्षा केंद्र का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने वीक्षकों और प्रबंधन को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने संतुष्टि जताई और व्यवस्था की प्रशंसा की. साथ ही उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित हो रही है.