BIG NEWS : लोकसभा में गूंजा इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड निर्माण में देरी का मुद्दा, अररिया सांसद ने जतायी चिंता
ARARIA :भारत-नेपाल बॉर्डर रोड निर्माण कार्य की धीमी गति का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठा। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने 552 किलोमीटर लंबे इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड निर्माण कार्य की धीमी गति पर सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से 552 किलोमीटर लंबा बॉर्डर रोड निर्माण का कार्य 2013 में शुरू हुआ था।
सड़क निर्माण कार्य को दो चरणों में 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन अभी तक 552 किलोमीटर लंबे सड़क में महज 177 किलोमीटर लंबे सड़क निर्माण का कार्य ही पूरा हो पाया है। अररिया सहित अन्य जिलों में अभी भी 375 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है।
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सड़क निर्माण के क्षेत्र में भारत ने विकसित देशों को पीछे छोड़ दिया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया जिला के सिकटी होते हुए किशनगंज के गलगलिया तक जाती है।
सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से भारत-नेपाल बॉर्डर पर बसे गांव के विकसित और समृद्ध होने के साथ भारत-नेपाल के बीच तस्करी पर रोक लगे की संभावना जाहिर करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी बॉर्डर रोड सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा कर लिए जाने की मांग की।
(अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट)