BIG BREAKING : 26 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता, ग्रामीणों में रोष
Edited By:
|
Updated :15 Mar, 2024, 10:44 AM(IST)
Reported By:
मधुपुर:-पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल देवघर द्वारा 26 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मधुपुर बैकुण्ठ धाम से धमनी मोड़ भाया फुलची,डेलीपाथर सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों 3 में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य प्राक्कलन केअनुरूप नही किया जा रहा है, सड़क की खुदाई ठीक से नही की गई पुरानी सड़क के मलबे का सड़क में इस्तेमाल किया जा रहा।
गिट्टी व पत्थर की जगह पुरानी सड़क से निकले अलकतरा नुमा गिट्टी का ही इस्तेमाल किया जा रहा है,वही पुराने व जर्जर कलर्वट में मात्र नई सिमेन्ट से पलस्तर कर इस्तेमाल किया जा रहा। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की जाँच की माँग की है। बता दें कि बीते 21 फरवरी को सूबे के खेल व पर्यटन मंत्री हफीजुल ने इस सड़क का शिलान्याश किया था ।