पूर्णिया में उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन : बिहार और प. बंगाल के बिजनेसमैन हुए शामिल, उद्योग लगाने में आ रही बाधाओं पर हुई चर्चा
PURNIA : पूर्णिया के विद्या विहार इंजीनियरिंग कॉलेज, मरंगा में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा पूर्णिया क्षेत्र के उद्यमियों के साथ उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया के साथ-साथ पटना और सिलीगुड़ी के उद्यमी उपस्थित थे। मौके पर विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में उद्योग लगाने में आ रही बाधाओं और एनओसी को लेकर हो रही समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई।
मौके पर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएसकेसी ने कहा कि उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम लगातार विभिन्न जिलों में चल रहा है, जिसका उद्देश्य उद्यमी और सरकार के बीच विभिन्न मुद्दों पर आ रही बाधाओं को दूर करना है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिसे जमीन पर उतरने में काफी कठिनाई हो रही है लिहाजा स्थानीय अधिकारियों से संपर्क कर उद्योग लगाने में आ रही बाधाओं को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा है।