भारत की खुफिया एजेंसी DRI को मिली बड़ी कामयाबी : 42 करोड़ रुपये से अधिक की कोकिन के साथ स्मगलर गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
 Indias intelligence agency DRI got a big success  Indias intelligence agency DRI got a big success

MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर DRI टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। DRI की टीम ने 42 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत की मादक पदार्थ कोकीन की खेप के साथ एक पुणे का इंटरनेशनल स्मगलर दबोचा गया है।

बताया जा रहा है कि वह इसको साउथ एशिया के देश थाईलैंड से लाकर पहले भूटान आया था और फिर नॉर्थ-ईस्ट के असम के रास्ते दिल्ली के किसी बड़े माफिया को सप्लाई किया जाना था। इंटरनेशनल मार्केट में जब्त कोकीन की कीमत करीब 42 करोड़ रुपये आंकी गई है। जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के मैथी टोल प्लाजा NH 57 के पास एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है। पकड़े गए इंटरनेशनल स्मगलर की पहचान महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला मो. शाहीन शेख के रूप में किया गया है और वह एक बड़ा तस्कर है।

भारत की खुफिया एजेंसी DRI

गौरतलब है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) एक भारतीय खुफिया एजेंसी है। ड्रग्स, सोना, हीरे, इलेक्ट्रॉनिक्स, विदेशी मुद्रा और नकली भारतीय मुद्रा सहित कई वस्तुओं की तस्करी पर रोक लगाने का जिम्मा इस एजेंसी पर होता है। यह भारत की एक प्रमुख तस्करी विरोधी खुफिया, जांच और ऑपरेशन एजेंसी है।

4 दिसंबर 1957 को DRI का गठन केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के तहत शीर्ष तस्करी विरोधी खुफिया और जांच एजेंसी के रूप में किया गया। DRI देश को आर्थिक और राष्ट्रीय रूप से सुरक्षित करने का काम करता है। इसकी अध्यक्षता भारत सरकार के विशेष सचिव के महानिदेशक करते है।